जनपद उन्नाव प्रेम प्रसंग के चलते प्यार चढ़ा परवान लेकिन शादी करने में जब हुई ना नुकुर तो मामला आ गया मुकदमा दर्ज करने का जिसके चलते जब नौकरी पर आई आफत तो विभागीय सह कर्मियों की सलाह पर फिर हुए एक दूजे के लिए | खाकी से जुड़े इस मामले में सदर कोतवाली क्षेत्र के गोकुल बाबा मंदिर में सहकर्मी बने बारातियों की उपस्थिति में भोलेनाथ को साक्षी मान रचाया विवाह | Post navigation सडक दुर्घटना मे तीन की मौत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की धनराशि में वृद्धि किये जाने के निर्देश