उन्नाव, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय ने बताया है कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की धनराशि में वृद्धि किये जाने तथा आवेदन पत्र हेतु कतिपय अभिलेखों की संख्या कम करने व योजना के आवेदन पत्र क्षेत्रीय कार्मिकों (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) के माध्यम से भरवाये जाने के निर्देश दिये गये है। उपरोक्त आदेश में दिनांक 01.04.2024 से योजनान्तर्गत 06 विभिन्न श्रेणियों में कुल 15000/- के स्थान पर वृद्धि करते हुए रू0 25,000/- किया गया है। योजना के अन्तर्गत बालिका के जन्म के समय रू0 5000/-, एक वर्ष के टीकाकरण पूर्ण करने पर रू0 2000/-, कक्षा 1 में प्रवेश के समय रू0 3000/-, कक्षा 6 में प्रवेश के समय रू0 3000/-, कक्षा 9 में प्रवेश के समय रू0 5000/- तथा दसवीं/बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण कर स्नातक या दो वर्षीय या अधिक के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने पर रू0 7000/- एकमुश्त प्रदान किये जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया है कि जनपद वासियांे से अपील की जाती है कि जिनकी अधिकतम 02 सन्तानें हैं, दूसरे प्रसव में जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी सन्तान के रूप में बच्ची को भी लाभ अनुमनय होगा, परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख हो। आॅनलाइन आवेदन लोकवाणी केन्द्र/स्वयं के स्मार्ट फोन से या कम्प्यूटर के माध्यम से http://mksy.up.gov.in पर लाॅगिन करें अथवा अपने जनपद के जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क करें। साथ में यह भी बताया है कि आवेदन हेतु आवश्यक अभिलेख आवेदनकर्ता का आधार कार्ड, आवेदक की पासबुक की छायाप्राति,बालिका की पासपोर्ट साइज़ की फोटो, छः श्रेणियों से सम्बन्धित आवश्यक प्रमाण पत्र। Post navigation उन्नाव प्रेम प्रसंग के चलते प्यार चढ़ा परवान उन्नाव : बीघापुर सीओ ने थाना बीघापुर का किया औचक निरीक्षण