सडक दुर्घटना मे तीन की मौत आज थाना आसीवन क्षेत्रांतर्गत लखनऊ बागंरमऊ रोड पर सीएचसी मियागंज के सामने स्पलेन्डर मोटरसाइकिल नं0 UP 35 S 1873 व अपाचे मोटरसाइकिल UP 30 Y 8602 की आपस में टक्कर हो गई। जिससे स्पलेन्डर मोटरसाइकल पर सवार अभय उम्र करीब 18 , अभिषेक पुत्रगण वंशराज उर्फ कल्लू उम्र 15 ,जय पुत्र बबलू उम्र 12 नि0गण मेवाती टोला कस्बा मियागंज थाना आसीवन जनपद उन्नाव नीचे सड़क पर गिर गये तभी पीछे से आ रहे ट्रक नं0 UP 21 CN 8686 ने तीनों को कुचल दिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा अपाचे मोटरसाइकिल सवार सौरभ पुत्र सर्वेश राठौर उम्र करीब 25 वर्ष नि0 सुभाष नगर हरदोई ग्रामीण भी घायल हो गया। घटना की सूचना पर थाना आसीवन पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल सर्वेश उपरोक्त को सीएचसी मियागंज में भर्ती कराया गया है तथा तीनों मृतकों के शवों को कब्जे मे लेकर पंचयतनामा भरकर पीएम हेतु भेजा जा रहा है। Post navigation शादी का भरोसा देते हुए महिला सिपाही का दो साल तक किया शारीरिक शोषण उन्नाव प्रेम प्रसंग के चलते प्यार चढ़ा परवान