विश्व जनसंख्या दिवस, 11 जुलाई, 2024 विकसित भारत की नई पहचान! परिवार नियोजन हर दंपत्ति की शान!! आज दिनांक 11 जुलाई, 2024 सदर विधायक माननीय श्री पंकज गुप्ता द्वारा ज़िला महिला चिकित्सालय, उन्नाव से विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ फीता काट कर साथ ही परिवार नियोजन के प्रचार प्रसार हेतु सारथी वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया व परिवार नियोजन काउंटर (प्रदर्शनी) का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सत्य प्रकाश ,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी परिवार नियोजन डॉ हरि नंदन प्रसाद तथा मुख्य चिकित्साअधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय उन्नाव डॉ फौजिया अंजुम नोमानी के द्वारा माननीय विधायक जी का स्वागत किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी उन्नाव द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 11 जुलाई ,2024 से 31 जुलाई ,2024 तक जनपद में विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत सभी प्रकार की परिवार नियोजन की सेवा समस्त चिकित्सा इकाइयों पर प्रदान की जाएगी जिस में ब्लॉक स्तर इकाइयों पर नसबंदी की सेवा नियत सेवा दिवस पर उपलब्ध रहेगी। Post navigation ADG ट्रैफिक ने घटना स्थल का किया निरीक्षण उन्नाव: गैर इरादतन हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार