उन्नाव- सैनिक का शव बक्सर घाट पर नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया गांव गढी मजरा जमीपुर में सैनिक प्रदीप कुमार सिंह के पार्थिक शरीर को गांव लाया गया और सैनिक सम्मान के साथ बक्सर में अंतिम संस्कार किया गया दिवंगत प्रदीप सिंह सेना के मेडिकल कोर में जेसीओ जूनियर कमीशन ऑफिसर के पद पर तैनात थे बीमारी की वजह से दिल्ली के ही सैनिक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था इलाज के दौरान ही बुधवार को उनकी मौत हो गयी वहीं अंतिम संस्कार के दौरान बक्सर घाट पर दिवंगत सैनिक प्रदीप की कब्र पर तिरंगा लपेटा गया मिलिट्री वाहक दल के द्वारा सलामी दी गई मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी बीघापुर रनवीर सिंह थाना प्रभारी बारा सगवर धर्मेंद्र नाथ मिश्रा चौकी इंचार्ज बक्सर राजेश तिवारी आदि के द्वारा भी अंतिम शलामी दी गई।। Post navigation मा0 उच्च न्यायालय में प्रेषित किए जाने वाले 19 बिंदुओं के संदर्भ में कार्यशाला उन्नाव: अपहरण का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार