नवाबगंज/उन्नाव- सीतापुर में दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हुई निर्मम हत्या के चलते क्षेत्र व नगर के समस्त पत्रकारों ने कैंडल मार्च कर अपना विरोध दर्शा कर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान पत्रकारों ने नगर के राधा कृष्ण मंदिर से लेकर स्मृति उपवन स्थल विकासखंड मुख्यालय नवाबगंज पर पहुंचकर स्मृति शेष साथी पत्रकार के आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा। पत्रकारों पर आये दिन हो रही घटनाओं पर सरकार से सुरक्षा की मांग की गईं। साथ ही पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारो को सख्त से सख्त सजा व परिजनों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। दिवंगत पत्रकार की शोक सभा मे नगर क्षेत्र के समस्त पत्रकार शामिल रहे। Post navigation जनपद उन्नाव में भी पत्रकार नहीं है सुरक्षित उन्नाव: आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश