उन्नाव: सफीपुर के जमाल नगर गैर एहत माली विद्यालय में तैनात दो शिक्षिकाएं कल्याणपुर (कानपुर नगर) क्षेत्र के नारामऊ के पास हुई मार्ग दुर्घटना में असमय काल कवलित होने की सूचना है। जबकि न्यामतपुर विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। जिन्हे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आकांक्षा, व अंजुला मिश्रा मैडम जी की दुःखद मृत्यु हुयी है जबकि रिचा अग्निहोत्री जी का रामा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है इस दुर्घटना में कानपुर के बिल्हौर ब्लॉक के गड़रानी के अध्यापक अशोक पांडेय भी गंभीर रूप से घायल हुए है जो मोटरसाईकिल से जा रहे थे और कार व बस के बीच हुए एक्सीडेंट के बीच आ गये थे कार का चालक भी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है। Post navigation 02 सटोरिये गिरफ्तार, 46800 रूपये सहित सामान बरामत उन्नाव आरटीओ पहुंचे लखनऊ के अधिकारी