जनपद उन्नाव जहां आज दिनांक –03.05.2025 को मण्डल आयुक्त लखनऊ मंडल डॉ0 रोशन जैकब द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशो के क्रम में सदर तहसील में उपस्थित हो आम जनमानस की समस्यायों का सुना व कुछ का निस्तारण भी किया गया। वहीं उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारी गणों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर ज्यादा से ज्यादा समय आम जनमानस को दे और उनकी समस्याओं का निदान करें तथा शासन की मनसा के अनुरूप कार्य करें सूत्रों के अनुसार– वहीं पूर्व सदर तहसीलदार की भ्रष्ट कार्यशैली की हो रहे वायरल समाचारों का संज्ञान लिया गया। अब देखना यह है कि तेज तर्रार मंडल आयुक्त महोदय उक्त विषय पर भ्रष्ट तहसीलदार अविनाश चौधरी के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।

*भ्रष्ट तहसीलदार अविनाश चौधरी के क्रिया कलापों को क्या जिलाधिकारी कराएंगे अवगत मंडलायुक महोदय को ?*

माननीय मंडल आयुक्त लखनऊ मंडल महोदय से एक ही निवेदन है कि सदर तहसील में तैनात रहे सदर तहसीलदार अविनाश चौधरी जो भ्रष्टता की सूची में सर्वोच्च स्थान से नवाजे जाते हैं जिनके कार्यकाल में गरीब आम जनमानस ने त्राहि त्राहि और वहीं दूसरी तरफ धनाढ्यों व दलालो ,भू माफियाओं के लाडले के नाम से विख्यात तहसीलदार अविनाश चौधरी जिन्होंने राजस्व परिषद के नियमों व कानून को दरकिनार कर जनपद में अपनी तैनाती के वक्त इनके द्वारा करोड़ों का खेल किया गया।

जिसका जीता जागता उदाहरण विगत दिनांक 24/01/2025 में किया गया आदेश स्वयं में गवाह है। यह असंक्रमणिय भूमि के दाखिल खारिज करने में कोई कुरेज नहीं जबकि असंक्रमणीय भूमि की खरीद परोस पर उक्त भूमि सरकार की हो जाती है।

जिसमें इनकी तैनाती के संपूर्ण समय के दौरान मात्र 6 माह की इनके द्वारा आदेशित पत्रावलियों की जांच करा ली जाए तो ऐसे भ्रष्ट व निकृष्ट अधिकारी की लालच में की गई करतूत का स्वयं खुलासा हो जाएगा।

इनके द्वारा कूटचरित आदेशों से आम जनमानस आज भी इनका डंक झेल रही है और न्याय के लिए भटकती घूम रही है_______

महोदय मैं पत्रकार वैवाहिक कार्यक्रम के चलते, गैर जनपद होने के कारण आपसे अपने गृह जनपद में भेंट करने में असमर्थ हूं और यह मेरा दुर्भाग्य भी है।

भ्रष्ट तहसीलदार अविनाश चौधरी के क्रिया कलाप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *