माननीय मंडल आयुक्त महोदय एक नजर जनपद उन्नाव की तरफ भी देखिए जहां आपके होन हार मातहतों वह भू माफियाओं की सरपरस्ती के चलते मुर्दों के नाम दाखिल ख़ारिज़ मुकदमा कायम किया जाता है और मुर्दे कई बरस मुकदमा भी लड़ते हैं और वह जीतकर अभिलेखों में दाखिल खारिज भी दर्ज कराते है ऐसे हैं आपके मात हत ऐसे कुसंगत आदेशों की समीक्षा करना अत्यंत आवश्यक है वरना इसका समाज में कितना बुरा असर पड़ेगा लोग यही मुर्दों की नजिरे लेकर आपके कार्यालय में नियमों की दुहाई देंगे फिर शायद राजस्व परिषद को भी अपने नियमों में संशोधन करने को लेकर सोचना पड़ सकता है यहां एक अधिकारी पहले कुसंगत आदेश करता है तो वही दूसरा सक्षम परग्ना अधिकारी महोदय उसके कुसंगत आदेश को नियम व कानून की दुहाई देकर तोड़ मरोड़कर नज़ीरो का हवाला देकर उचित ठहरा दिया जाता है क्योंकि मामला भू माफियाओं का था और तो और पत्रावलियों में भी हेर फेर कर दिया जाता है क्योंकि जो भूमि सरकार की होनी थी बेश कीमती भूमि कहीं सरकार की ना हो जाए जिसके चलते सारे पैतड़े इस्तेमाल किए जाते हैं ताकि शिकायत करता स्वयं अपने हाथ जहर खा ले लेकिन भविष्य में कभी न्याय मांगने राजस्व परिषद के किसी कार्यालय की चौखट पर न जाएं जल्दी ही पूरा समाचार विस्तार से व साछय भू माफियाओं की वार्ता सहित —- Post navigation लखनऊ: सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई पांचवे बड़े मंगल पर पुलिस अधीक्षक ने किया प्रसाद वितरण