आज दिनांक 13.08.2025 को श्री दीपक भूकर, पुलिस अधीक्षक उन्नाव और श्री दीपक यादव, क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर मय पुलिस बल ने थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत बड़ा मुख्य बाजार एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों में पैदल गश्त की। यह गश्त आगामी स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई। पुलिस अधीक्षक ने शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। इस दौरान पुलिस ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। पुलिस का उद्देश्य पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है। उन्नाव पुलिस शहर की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है और पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है। Post navigation उन्नाव पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की कार्रवाई, दो मोटर साइकिल सीज उन्नाव– जन्माष्टमी के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने की गौ सेवा