उन्नाव 08 सितम्बर 2025 जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय ने बताया है कि श्रीमती अपर्णा यादव, मा० उपाध्यक्ष, उ०प्र० राज्य महिला आयोग के जनपद उन्नाव के विकास खण्ड असोहा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय असोहा, कम्पोजिट विद्यालय असोहा, आंगनबाड़ी केन्द्र असोहा का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया, जिसके क्रम में मा० उपाध्यक्ष महोदया द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में केक काटकर बालिकाओं का जन्मदिवस मनाया गया एवं छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के कैलेण्डर वितरित किये गये, आंगनबाड़ी केन्द्र असोहा में 06 महिलाओं की गोदभराई एवं 05 बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया। साथ ही मा० उपाध्यक्ष महोदया द्वारा ब्लॉक स्तर पर वृक्षारोपण किया गया एवं सभागार में उपस्थित आमजनमानस को संम्बोधित कर जागरूक किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी असोहा, खण्ड शिक्षा अधिकारी असोहा, श्री दिवाकर ओझा जिला समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन, आदि उपस्थित रहे। Post navigation पट्टा आवंटन प्रमाणपत्र पाकर खिले मत्स्य पालकों के चेहरे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जीआईएस आधारित 2051 महायोजना परामर्श समिति की बैठक सम्पन्न