जिलाधिकारी जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जीआईएस आधारित 2051 महा योजना के परामर्श समिति की वैठक
योजना के लिए डाटा /सूचनाओं के कलेक्शन में विशेष ध्यान दिया जाए, डाटा कलेक्शन गुणवत्तापूर्ण और त्रुटि रहित हो-जिलाधिकारी
आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के पन्नालाल सभागार में आवास एवं नगरीय नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र ( UP -SCR) के लिए वर्ष 2051 की परिकल्पना तक जी आई एस आधारित क्षेत्रीय योजना तैयार किये जाने हेतु परामर्श समिति की बैठक आयोजित की गई । वैठक में क्षेत्रीय योजना के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा एईकाम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं इजिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संघ के नियुक्त परामर्श दाताओं द्वारा विभिन्न विभागों को महायोजना के उद्देश्य और कार्य प्रणाली से गंभीरता के साथ भलीभांति जानकारी जिलाधिकारी जी व उपस्थित अधिकारी गणों को उपलब्ध कराई गई । इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र में आने वाले 6 जिलों लखनऊ उन्नाव बाराबंकी रायबरेली सीतापुर हरदोई का सुनियोजित ढंग से विकास के लिए 2051 तक के लिए जी आई एस आधारित महा योजना बनाना है । जिसमें योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय भूमि का उपयोग आर्थिक विकास कृषि पर्यटन यातायात परिवहन प्रणाली बुनियादी ढांचा पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों की एकीकरण क्षेत्रीय योजना साल 2051 तक के लिए बनाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा डाटा कलेक्शन में विशेष ध्यान दिया जाए डाटा कलेक्शन गुणवत्तापूर्ण और त्रुटि रहित हो । कहा कि सभी विभागीय अधिकारी डाटा देने में कोई लापरवाही न करें । जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं चुनौतियां एवं प्रमुख पहल को समझ कर आवश्यक कार्यवाही करना होगा । साथ ही आवश्यक डाटा / सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। कहा कि संतुलित एवं सतत विकास के लिए विभागों द्वारा बेहतर सहयोग एजेंसी के पदाधिकारियों को दिया जाए ।
वैठक के अवसर पर अपरजिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव जी परियोजना निदेशक श्री तेजवंत सिंह उप जिलाधिकारी श्री शुभम यादव जी उपनिदेशक कृषि सहित अन्य संबंधित अधिकारी एजेंसी से आए हुए नोडल अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *