आज दिनांक 09.09.2025 को श्री गौरांग राठी जिलाधिकारी उन्नाव और श्री दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कटान की रोकथाम, बाढ़ प्रभावितों की सहायता और अन्य राहत कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी उन्नाव और पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है और उनकी सुरक्षा और राहत के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। Post navigation मुर्दों के नाम मुकदमे, फर्जी दाखिल-खारिज और पट्टों का खेल – तहसील सदर की हकीकत नगर पालिका कर्मी की खुदकुशी से हड़कंप, सुसाइड नोट में चौकाने वाले खुलासे