उन्नाव में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों के निरीक्षण पर पहुंचीं। उनके साथ जिलाधिकारी गौरांग राठी सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने बाढ़ से प्रभावित गांवों और तटबंधों की स्थिति देखी। उन्होंने राहत कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही प्रभावित लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से चल रहे हैं। Post navigation कोतवाली सदर क्षेत्र में SP की पैदल गश्त, सुरक्षा-व्यवस्था पर खास जोर 2047 तक विकसित भारत बनाने पर मंथन, लखनऊ से उन्नाव तक हुए संवाद कार्यक्रम