आज दिनांक 17 दिसम्बर 2025 को शीत ऋतु के दृष्टिगत जिलाधिकारी उन्नाव श्री गौरांग राठी एवं पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के पास निःसहाय, बेसहारा एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु कंबलों का वितरण किया गया।जिलाधिकारी उन्नाव एवं पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर जरूरतमंदों से संवाद किया गया तथा उन्हें शीतलहर से बचाव हेतु कंबल उपलब्ध कराए गए। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि शीत ऋतु के दौरान जनपद में कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो, इसके लिए निरंतर अभियान चलाकर आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। Post navigation उन्नाव: चौकी प्रभारियों संग एसपी की गोष्ठी, अपराध नियंत्रण पर सख्त निर्देश शीत ऋतु में यातायात सुरक्षा पर प्रशासन सख्त, वाहनों में लगवाए रिफ्लेक्टर टेप