घने कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 17 दिसम्बर 2025 को जिलाधिकारी उन्नाव श्री गौरांग राठी एवं पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी हसनगंज श्री अरविन्द कुमार चौरसिया के साथ थाना अजगैन क्षेत्रांतर्गत नवाबगंज टोल प्लाजा का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य शीत ऋतु में घने कोहरे के कारण संभावित सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाए रखना रहा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी उन्नाव एवं पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा टोल प्रशासन एवं प्रभारी निरीक्षक अजगैन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने निर्देशित किया कि कोहरे के समय वाहनों की दृश्यता बढ़ाने हेतु सभी भारी एवं हल्के वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम किया जा सके। इस क्रम में मौके पर ही कई वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए तथा वाहन चालकों को सुरक्षित गति से वाहन चलाने, हेडलाइट एवं फॉग लाइट का समुचित प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। Post navigation शीतलहर में राहत अभियान: डीएम–एसपी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल कोहरे के कारण प्रशासन का निर्णय, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 10 बजे से संचालित