उन्नाव– जनपद में लगातार बढ़ती ठंड एवं घने कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी उन्नाव द्वारा छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। जारी आदेश के अनुसार जनपद में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक संचालित समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ-साथ मदरसे तथा सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। यह आदेश दिनांक 18 दिसम्बर 2025 से अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा। संशोधित समयानुसार उक्त सभी विद्यालय अब प्रातः 10:00 बजे से संचालित होंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि सभी विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित विभाग इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी उन्नाव ने स्पष्ट किया कि शीतलहर एवं घने कोहरे के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना रहती है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मौसम की स्थिति सामान्य होने पर आगे आवश्यकतानुसार नए आदेश जारी किए जाएंगे। आदेश का अनुपालन न करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आज्ञा से, जिलाधिकारी उन्नाव Post navigation शीत ऋतु में यातायात सुरक्षा पर प्रशासन सख्त, वाहनों में लगवाए रिफ्लेक्टर टेप धुंध-कोहरे में सुरक्षित यात्रा को लेकर जिलाधिकारी सख्त, गूगल मीट से ली अधिकारियों की बैठक