आज दिनांक 19 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री जय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव में जनपद के समस्त थानों से आए ग्राम प्रहरियों (ग्राम चौकीदारों) के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अखिलेश सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक यादव एवं क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ श्री संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति रही। गोष्ठी के दौरान ग्राम प्रहरियों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों द्वारा थाना क्षेत्रों में प्रभावी निगरानी बनाए रखने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर सतत दृष्टि रखने, समय से पुलिस को सूचना देने तथा ग्रामीण स्तर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने ग्राम प्रहरियों को पुलिस व्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए उनके कार्यों की सराहना की तथा सतर्कता एवं अनुशासन के साथ कार्य करने का आह्वान किया। गोष्ठी के उपरांत अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रहरियों को कार्य सुविधा के दृष्टिगत कुल 81 नई साइकिलें, कंबल एवं सीटी वितरित की गईं। यह सामग्री उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त एवं निगरानी कार्य को सुचारु रूप से संपादित करने में सहायक होगी। ग्राम प्रहरियों ने इस पहल के लिए पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन श्री सचिन राय भी उपस्थित रहे। Post navigation उन्नाव में कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा 1 से 5 तक अवकाश घोषित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय डीसी/डीएलआरसी परामर्श समिति की बैठक सम्पन्न