जिलाधिकारी ने ली जिला स्तरीय डीसी / डीएलआरसी परामर्श समिति की वैठक, ऋण जमा अनुपात में ठीक प्रगति न होने, सीएम युवा विकास अभियान मत्स्य कृषि एवं अन्य सरकार की लाभार्थी परक योजनाओं में लापरवाही करने वाले बैंक प्रबंधकों पर नाराजगी व्यक्त कर लगाई कड़ी फटकार, दी चेतावनी आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में विकास भवन से लीड बैंक मैनेजर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय डीसी / डीएलआरसी परामर्श समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने सभी बैंकों से ऋण जमा अनुपात सीएम युवा अभियान मत्स्य कृषि एवं अन्य सरकार की लाभार्थी परक योजनाओं में दिए गए ऋण के लिए किए गए आवेदन, सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की। समीक्षा में पंजाब नेशनल बैंक का सीडी रेशियो कृषि, मत्स्य सी ऐम युवा अभियान व अन्य महत्वपूर्ण सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में कोई रुचि न लिए जाने खराब प्रगति के चलते कड़ी नाराजगी व्यक्त कर फटकार लगाकर चेतावनी दी। इसी प्रकार इंडियन बैंक सेंट्रल बैंक का सीडी रेशियो कृषि, मत्स्य सी ऐम युवा अभियान में ठीक प्रगति न मिलने पर नाराजगी व्यक्त कर सुधार की हिदायत दी। इसी प्रकार इंडियन ओवरसीज बैंक के जिला समन्वयक द्वारा बैठक में प्रतिभा न किए जाने अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण कॉल करने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बैंक सीडी रेसियों को सुधारें इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही ना हो। कहा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत दिया जाने वाला ऋण के प्राप्त आवेदन पत्रों का गंभीरता से परीक्षण करें अनावश्यक आवेदन न निरस्त किए जाएं । उनका परीक्षण ठीक ढंग से कर लिया जाए और पात्र व्यक्तियों को ऋण दिया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि cm युवा विकास अभियांन सरकार की प्राथमिकताओं में है बेरोजगार युवाओं को 5 लाख का निशुल्क ऋण दिया जाना है इसमें सभी बैंक रुचि लेकर कार्य करें कैंप लगाकर अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर युवाओं को cm युवा विकास अभियान के तहत ऋण दें । बैठक के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री श्री कृतिराज लीड बैंक मैनेजर उपनिदेशक कृषि सहित अन्य संबंधित अधिकारी और विभिन्न बैंकों के प्रबंधक गण मौजूद रहे। Post navigation पुलिस अधीक्षक उन्नाव की अध्यक्षता में ग्राम प्रहरियों की महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आरपीआरपी (RPRP) व डीएलसीसी क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न