बढ़ती ठंढ़ के द्रष्टिगत बीती देर शाम जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी ने किया,जिला अस्पताल व तहसील सदर क्षेत्र के रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही न कर ठंढ़ से बचाव के बेहतर इंतजामो के प्रति चेताया बीती देर शाम जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी द्वारा ठंड के दृस्टिगत उमाशंकर दीक्षित जिला अस्पताल व तहसील सदर क्षेत्र के रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उमाशंकर दीक्षित संयुक्त जिला चिकित्सालय अस्पताल में पहुँच मरीजों और उनके तीमारदारों से हाल चाल लिया कोई दिक्कत तो नहीं है । जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा को निर्देशित किया है कि कोई भी लापरवाही न हो भर्ती मरीजों को बेहतर चिकित्सा का लाभ मिलना चाहिए। कहा ठंड के दृस्टिगत सभी इंतजाम होना चाहिए स्टाफ और डॉक्टर समय से समय तक अवश्य उपस्थित रहे । जिलाधिकारी ने आपातकालीन कक्ष में साफ सफाई ठीक ढंग से न होने पर नाराजगी व्यक्त की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि आपातकालीन कक्ष मुख्य द्वार पर डोर क्लोजर लगाया जाना सुनिश्चित करें जिससे तीमारदारों को ठंड से बचाव व मरीजों की सुरक्षा संभव हो सके। ततपश्चात जिलाधिकारी द्वारा तहसील सदर क्षेत्र के अंतर्गत संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा खुले में बाहर घूमने वाले व्यक्तियों को रैन बसेरे में भेजकर ठंड से बचाव हेतु समुचित प्रबंध कराया गया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उन्नाव को रैन बसेरे के बेहतर प्रबंधन कर राहगीरों निराश्रित गरीबों असहयों को ठंड से बचाव के बेहतर इंतजाम किए जाने के कड़े निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। बोला कोई भी लापरवाही न हो अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी । कोई भी व्यक्ति बाहर घूमते टहलते सोते मिलता है तो उसे रैन बसेरे में पहुंचाया जाय। ठंढ़ से कोई भी व्यक्ति परेशान न हो यह सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल का भी वितरण किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर श्री क्षितिज दुवेदी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2025/12/VID-20251220-WA0005.mp4 Post navigation तहसील सफीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को सख्त निर्देश रोटरी क्लब उन्नाव की पहल: 18 विद्यालयों के छात्रों ने लगाई पर्यावरण के लिए दौड़