रोटरी क्लब उन्नाव के तत्वाधान में पर्यावरण जागरूकता के दृष्टिगत मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन आज दिनांक 21.12.2025 रोटरी क्लब उन्नाव के तत्वाधान में अध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्र जैन की देखरेख में पर्यावरण जागरूकता को लेकर श्री दीपक यादव सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर छात्र/छात्राओं को रवाना किया गय, उक्त मैराथन दौड़ थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत एचडीएफसी बैंक पीडीनगर से प्रारम्भ होकर गांधीनगर तिराहा, छोटा चौरहा, बड़ा बौराहा व आईबीपी चौराहा होते हुए मोहल्ला मोतीनगर स्थित पार्क व्यू पैलेस पर समाप्त हुयी। मैराथन दौड़ में जनपद के 18 विद्यालयों के करीब 70 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2025/12/VID-20251221-WA0003.mp4 Post navigation रैन बसेरों में बेहतर इंतजाम के निर्देश, जरूरतमंदों को बांटे कंबल उन्नाव में Zero Fatality District अभियान के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर सीसी टीम की अहम गोष्ठी