उन्नाव– Zero Fatality District (ZFD) अभियान के अंतर्गत जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाने तथा यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज दिनांक 21 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा जनपद की समस्त थानों की क्रिटिकल केयर टीम (सीसी टीम) के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अखिलेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री प्रेमचंद, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं सीसी टीम के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने विशेष रूप से घने कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर जोर देते हुए निर्देशित किया कि एक्सप्रेस-वे, नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे पर किसी भी प्रकार का वाहन सड़क किनारे अथवा मार्ग पर पार्क न किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर एवं रिफ्लेक्टिव टेप अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, जिससे कम दृश्यता की स्थिति में वाहन दूर से ही स्पष्ट रूप से दिखाई दे सकें। इसके अतिरिक्त, सीसी टीम को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ओवरस्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, गलत दिशा में वाहन संचालन तथा ओवरलोडिंग जैसे मामलों पर विशेष निगरानी रखी जाए। साथ ही दुर्घटना संभावित (ब्लैक स्पॉट) स्थलों की पहचान कर वहां सतर्कता, चेतावनी संकेतक एवं प्रभावी यातायात नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने स्पष्ट किया कि Zero Fatality District अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को शून्य तक लाना है, जिसके लिए पुलिस, यातायात विभाग एवं आम जनता के सहयोग से निरंतर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कर्तव्यनिष्ठा, सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। गोष्ठी के अंत में सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने पर भी चर्चा की गई, ताकि आम नागरिक यातायात नियमों का पालन कर स्वयं की तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। Post navigation रोटरी क्लब उन्नाव की पहल: 18 विद्यालयों के छात्रों ने लगाई पर्यावरण के लिए दौड़ पुलिस अधीक्षक उन्नाव की अध्यक्षता में हुई मासिक अपराध गोष्ठी