विकास खण्ड सिकंदरपुर करन की ग्राम पंचायत मगरवारा में आयोजित चौपाल में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी ने सुनी ग्राम वासियों की समस्याएं

जिलाधिकारी ने पात्र व्यक्तियों को सरकार की कल्याण कारी योजना से जोड़कर लाभ दिलाए जाने के सम्बन्धित अधिकारी को दिया निर्देश

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे,शत प्रतिशत करें योजनाओं से संतृप्त-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का अभियान चलाकर प्राथमिकता के साथ आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के दिया निर्देश

निराश्रित विधवा विकलांग बृद्धा पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन कर बनवाए पेंशन- जिला अधिकारी

 

जिलाधिकारी ने स्मार्ट मीटर और बिजली बिल राहत योजना के कैम्प लगाकर नागरिकों को लाभ दिये जाने के दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने ठंढ़ के दृष्टिगत निराश्रित गरीबों असहयों को बांटे कंबल

जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सौंपा प्रमाण पत्र

आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में विकास खण्ड सिकंदर पुर करण की ग्राम पंचायत मगरवारा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पेंशन प्रधानमंत्री आवास
जन्म मृत्य प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरण, डीबीटी से लाभ के लिए आधार कार्ड बनाये जाने, जर्जर विद्दुत तार, गलत बिल, राजस्व की संपत्ति रजिस्टर, सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं और प्रकरणों के बारे में उपस्थित ग्रामीण वासियों से जानकारी ली व ग्रामीण वासियों की विरासत बिजली आवास,पेंशन जलजीवन मिशन, राशन के अन्न पूर्णा भवन, सड़क सहित अन्य समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारी के माध्यम से जल्द निदान कराने का आश्वासन ग्रामीण वासियों को दिया।
इस अवसर पर आईसीडीएस स्वयं सहायता समूह आयुष्मान पेंशन पंचायती राज सहित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की उपस्थिति ग्रामीण जनो को जानकारी दी गयी। साथ ही आयुष्मान महिला कल्याण विधवा पिछड़ा वर्ग, बृद्धा पेंशन पूर्ति आवास व अन्य सरकार की कल्याण कारी योजनाओं के लाभार्थियो के विभागों द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीण वासियों को जानकारी दी गई व मौके पर ही पंजीकरण किया गया। जिलाधिकारी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लगे कैम्पों का एक-एक करके अवलोकन किया । जिलाधिकारी ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के अधिक के पात्र व्यक्तियों के प्राथमिकता से आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाय। जिलाधिकारी ने निराश्रित महिला बृद्धा विकलांग विधवा पेंशन के प्रकरणों का सत्यापन प्राथमिकता से कराकर पेंशन बनवाये जाने के निर्देश दिये ।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की कल्याण कारी योजनाओं से लाभ लेने से वंचित न रहे अधिकारी गण सरकार की पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं से शतप्रतिशत संतृप्त करें । आयुष्मान कार्ड के लगे कैम्प में 70 वर्ष से अधिक आयु के अधिक के पात्र व्यक्तियों के प्राथमिकता से गोल्डन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये।पेंशन योजना के कैम्प का अवलोकन कर निराश्रित महिला बृद्धा विकलांग विधवा पेंशन के प्रकरणों का सत्यापन प्राथमिकता से कराकर पेंशन बनवाये जाने के निर्देश दिये । जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गए उत्पाद केक व पूजा सामाग्री को देख कर सराहनीय पहल बताया।
अंत मे जिलाधिकारी ने विभिन्न सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व गरीब निराश्रित व्यक्तियों को कंबल का वितरण किया।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक श्री तेजवंत सिंह जिला विकास अधिकारी देव चतुर्वेदी, उपजिलाधिकारी सदर श्री क्षितिज दुवेदी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्राम मगरवारा के ग्रामीण वासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *