डिप्टी कलेक्टर /चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी ने किया, सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय निगोही का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों का रोका वेतन आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी के निर्देश के क्रम में डिप्टी कलेक्टर /चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी श्री रामदेव निषाद द्वारा विकासखंड कार्यालय सफीपुर स्थित सहायक चकबंदी अधिकारी निगोही के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय 11:23 पर कार्यालय पर ताला बंद पाया गया। निरीक्षण के पश्चात मौके पर उपस्थित हुए सहायक चकबंदी अधिकारी श्री राजेश कुमार एवं अनुपस्थित उनके कार्यालय स्टाफ का आज का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा है कि यदि समय से ऑफिस आकर चकबंदी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यालय के दायित्व का निर्वहन नहीं किया गया तो कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई। कहा कि लगातार इसी तरह औचक निरीक्षण अभियान जारी रहेगा। Post navigation अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म-शताब्दी पर विकास भवन सभागार में सम्मान समारोह आयोजित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 120वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने की तैयारी, डीएम ने ली समीक्षा बैठक