अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के 120 वें जन्मदिवस समारोह को लेकर जिला अधिकारी ने की अधिकारियों के साथ बैठक,जन्म दिवस को गरिमा पूर्ण भव्यता के साथ मनाए जाने के दिया निर्देश आज कलेक्ट्रेट के पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के 120 वें जन्म दिवस समारोह को गरिमा एवं महिमा के अनुरूप भव्यता के साथ मानाये जाने के दृष्टिगत की जाने वाली तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एक-एक करके विभागीय अधिकारियों से की जाने वाली तैयारियों के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां कर ले कोई भी तैयारी अपूर्ण ना हो। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि चार व पांच जनवरी को लाभार्थी परक योजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे । कहा स्टाल लगाकर आम जनमानस को सरकार की कल्याण कारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा इसके लिए सभी सम्बन्धित अधिकार तैयारी कर लें। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी अचल गंज को निर्देशित करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद जी की मूर्ति की रंगाई पुताई और साफ सफाई समय से करा दिया जाए । कहा कि चंद्रशेखर आजाद जी के 120 वां जन्म दिवस भव्यता के साथ मनाया जाएगा इसको ध्यान में रखकर कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संभ्रात लोगों की एक कमेटी बना ली जाए। पुस्तकालय में चंद्रशेखर आजाद जी के जीवन पर आधारित महत्वपूर्ण पुस्तकों को रखा जाए और बच्चों का टाक सेशन कराते हुए उनको प्रेरित किया जाए जिसमें अधिक से अधिक बच्चे आए और चंद्रशेखर आजाद जी के जीवन चरित्र वृतांत पर पुस्तकों का अध्ययन कर चर्चा करें। कार्यक्रम के महामंत्री/ सयोजक श्री राजेश शुक्ल ने बताया कि 6 जनवरी को आजाद जयंती समारोह विकास प्रदर्शनी एवं बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित आजाद बाल मेला का उद्घाटन किया जाएगा। 7 जनवरी को प्रभात फेरी चित्रकला प्रतियोगिता राष्ट्रीय आल्हा श्री राम लखन तिवारी नैना गौतम मंडली द्वारा गायन व श्रद्धांजलि समारोह के साथ सांस्क्रतिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा। 8 जनवरी को पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। बैठक के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गौड़ परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह जिला विकास अधिकारी श्री देव चतुर्वेदी व अन्य संबंधित अधिकारी व सोनी अवस्थी शुक्ला , पुत्तन मिश्र शंभू शुक्ला गिरजा शंकर मिश्र पुत्तन मिश्र धनवंतरी देव गुप्ता सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे। Post navigation सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय निगोही का औचक निरीक्षण, ताला बंद मिलने पर वेतन रोका वीर साहिबजादों की शहादत को नमन, निराला प्रेक्षा गृह में हुआ भव्य आयोजन