उन्नाव में लखनऊ–कानपुर नेशनल हाईवे पर रील बनाने के लिए दो युवतियों द्वारा बीच सड़क पर डांस करने का मामला सामने आया है। दोनों युवतियां सड़क पर लेट-लेटकर नागिन डांस और भोजपुरी गानों पर नृत्य करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने काफी देर तक हाईवे पर रील बनाई, इस दौरान उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था।

मंगलवार को इस घटना से जुड़े तीन वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एक युवती की पहचान काजल के रूप में हुई है, जबकि दूसरी युवती की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भीषण ठंड और कोहरे के बीच, बिना गर्म कपड़ों के दोनों युवतियां केवल जींस और टॉप पहनकर सड़क के बीच नृत्य कर रही हैं। पहला वीडियो करीब 22 सेकेंड का है, जिसमें दोनों युवतियां सड़क पर लेटकर नागिन डांस करती दिखाई दे रही हैं।

वहीं दूसरा वीडियो 22 सेकेंड और तीसरा वीडियो 26 सेकेंड का है, जिनमें दोनों युवतियां भोजपुरी गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि सड़क सुनसान है और चारों ओर घना कोहरा फैला हुआ है, जिससे यह कृत्य यातायात और सुरक्षा की दृष्टि से भी खतरनाक माना जा रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद मामले को लेकर पुलिस ने संज्ञान लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *