आज माननीय रोल प्रेक्षक / आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ श्री विजय विश्वास पंत जी द्वारा जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की उपस्थिति में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 2026 को लेकर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और अभियान से जुड़े उपजिलाधिका रियों के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के पन्ना लाल सभागार की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत की गई कार्यवाही को भलीभांति स्लाइड दिखाकर बिंदुवार जानकारी आयुक्त महोदय को अवगत कराया। जनपद उन्नाव में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में राजनीतिक दलों और अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाकर कराए गए उत्कृष्ट और गुणवत्ता युक्त कार्य पर आयुक्त महोदय ने जिलाधिकारी महोदय की सरहाना किया । इस अवसर पर आयुक्त महोदय ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के संबंध में की गई गतिविधियों के संबंध में संवाद किया फीडबैक प्राप्त कर सुझाव लिया ।जिस पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पुनरीक्षण अभियान के संबंध में गहरा संतोष प्रकट किया बताया कोई दिक्कत नहीं हुई है अच्छा कार्य हुआ है । आयुक्त महोदय ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा दिये गए सुझावों पर जल्द आवश्यक कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया । विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित करते आयुक्त महोदय ने कहा कि एस आई आर प्रक्रिया को निष्पक्ष पारदर्शी बनाया जाए। 2003 की सूची से ठीक ढंग से मिलान कर लिया जाये भली भांति सत्यापन कर ही मतदाता का नाम काटा जाए । कहा नो मैपिंग वाले मतदाताओं का एक प्रमाणित प्रूफ अवश्य लिया जाए । कहा की फॉर्म 6 के तहत प्रयास किया जाए की 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले और जो नई शादियां हुई हैं उनका प्राथमिकता के साथ वोट बन जाए कोई भी व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रहे। एएसडी की सूची में जो नाम गलती से छूट गए है उपजिलाधिकारी बी एलओ के माध्यम से ठीक ढंग से सत्यापन कर लें और सत्य पाए जाने पर नाम जोड़ा जाए । कहा सावधानी पूर्वक सत्यापन कर ही नाम काटा जाए । 12 प्रकार के जो डॉक्यूमेंट लिए जाने हैं उनको मतदाताओ को बता दिया जाए । कहा ज्यादा से ज्यादा फॉर्म फॉर्म सिक्स भरवारा जाए कहा कोई भी मतदाता फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर वाटर ना बन सके इसके लिए भी सभी उपजिला अधिकारी विशेष ध्यान देंगे। आयुक्त महोदय ने कहा कि ई पी रेशियो और जेंडर जेंडर रेशियो बढ़ाने पर अवश्य ध्यान दिया जाए।

इस असवर पर पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री सौर सिंह अपर आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गोंड, न्यायिक श्री अमिताभ यादव उप जिलाधिकारी सदर श्री क्षितिज दुवेदी उपजिलाधिकारी सफीपुर पुरवा हसनगंज बांगर मऊ सहित अन्य उपजिलाधिकारी, राजीनतिक दलों से भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी बहुजन समाज वादी पार्टी कांग्रेस अपना दल सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *