वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने थाना सफीपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर बढ़ाया हौसला थाना क्षेत्र सफीपुर में दिनांक 01.11.2025 को अज्ञात चोरों द्वारा एक घर में घुसकर घर में रखे सोने व चांदी के आभूषण तथा नगदी चोरी किए जाने के संबंध में थाना सफीपुर पर मु0अ0सं0 495/2025 धारा 331(3)/305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।उक्त घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री जय प्रकाश सिंह के निर्देशन में थाना सफीपुर पुलिस टीम द्वारा सतत प्रयास किए गए। विवेचना एवं सटीक पुलिस कार्रवाई के परिणामस्वरूप घटना में संलिप्त एक शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से करीब 20 लाख रुपये कीमत के चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण एवं 1,82,420/- रुपये नगद की सफल बरामदगी की गई।इस उल्लेखनीय सफलता के उपरान्त आज दिनांक 09.01.2026 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री जय प्रकाश सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री प्रेमचंद द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्द्धन किया गया। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले अधिकारी/कर्मचारी— क्षेत्राधिकारी सफीपुर श्रीमती सोनम सिंह थानाध्यक्ष सफीपुर – श्री सुब्रतनारायण उ0नि0 – श्री संजय कुमार पाण्डेय उ0नि0 – श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह हे0का0 – श्री सुनील कुमार हे0का0 – श्री अजनी कुमार पाण्डेय हे0का0 – श्री गोविन्द लाल का0 – रोहित कुमार का0 – राघवेन्द्र गुर्जर का0 – समर बहादुर का0 – गौरव कुमार का0 – जितेन्द्र इस अवसर पर श्री संचित शर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) व पुलिस उपाधीक्षक सुश्री बिनी सिंह उपस्थित रहीं। Post navigation विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 2026 को लेकर उन्नाव में समीक्षा बैठक, आयुक्त ने कार्यों की सराहना की उन्नाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर SSP के नेतृत्व में पैदल गश्त, सर्राफा दुकानों की सघन जांच