जनपद में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को अक्षुण्य बनाए रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 09.01.2026 को श्री जय प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उन्नाव के नेतृत्व में श्री अखिलेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी), श्री संचित शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) एवं श्री मधुपनाथ मिश्रा, क्षेत्राधिकारी बीघापुर द्वारा थाना अचलगंज क्षेत्रांतर्गत कस्बा अचलगंज में पैदल गश्त की गई। पैदल गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक अचलगंज मय हमराह पुलिस बल उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा कस्बा क्षेत्र में स्थित सर्राफा दुकानों की सघन चेकिंग की गई तथा दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता की जांच की गई। साथ ही सर्राफा व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं सतर्कता बरतने, कैमरों को नियमित रूप से चालू रखने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में निरंतर गश्त, प्रभावी चेकिंग एवं निगरानी बनाए रखी जाए, जिससे कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रहे और आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे। Post navigation उन्नाव में चोरी की घटना का सफल अनावरण, पुलिस टीम को SSP ने किया सम्मानित उन्नाव में IRAD/EDAR पोर्टल के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर गोष्ठी आयोजित