आज दिनांक 09.01.2026 को श्री जय प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उन्नाव की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में IRAD/EDAR पोर्टल के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में श्री अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, श्री अजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात, श्री संचित शर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) तथा श्री दिलीप कुमार रोल आउट मैनेजर NIC उपस्थित रहे। गोष्ठी में जनपद की समस्त सीसी टीम के प्रभारी एवं जनपद के सभी थानों के सीसीटीएनएस कर्मियों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी के दौरान IRAD/EDAR पोर्टल पर सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के विवरण की सटीक एवं समयबद्ध फीडिंग के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क उपचार एवं अन्य वैधानिक सुविधाएं शीघ्र एवं निर्बाध रूप से प्राप्त हो सकें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी पोर्टल पर प्रविष्टियों को पूर्ण, सही एवं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करें, जिससे दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके और शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंच सके। Post navigation उन्नाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर SSP के नेतृत्व में पैदल गश्त, सर्राफा दुकानों की सघन जांच उन्नाव गुरुद्वारा में प्रेस कॉन्फ्रेंस, 11 जनवरी को निकलेगा जुलूस, 13 को कीर्तन व अटूट लंगर