उन्नाव– थाना गंगाघाट पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पुलिस के अनुसार थाना गंगाघाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 14/2026, धारा 137(2)/87 बीएनएस में वांछित अभियुक्त मोहित पाल पुत्र रामू पाल, निवासी पीपर खेड़ा, थाना गंगाघाट, जनपद उन्नाव (उम्र करीब 23 वर्ष) को आज दिनांक 10 जनवरी 2026 को पीपर खेड़ा मोड़, आज़ाद मार्ग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। Post navigation विकास भवन में प्रभारी मंत्री ने की विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा फैक्ट्री में काम के दौरान मजदूर झुलसा, मचा हड़कंप