हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निन्देमऊ (मजरा बिचपरी) में बुधवार को उस समय आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा, जब एक प्राचीन पीपल के पेड़ के नीचे खाटू श्याम जी की पीतल की मूर्ति मिली। ग्रामीणों ने सुबह जब पेड़ के नीचे चमकती प्रतिमा देखी, तो गांव में श्रद्धा और भक्ति का माहौल बन गया। देखते ही देखते आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु मौके पर पहुंच गए और पूरा क्षेत्र खाटू श्याम के जयकारों से गूंज उठा। ग्रामीणों ने इसे दिव्य संकेत मानते हुए तत्काल धूप-दीप जलाकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। फिलहाल ग्रामीणों द्वारा मूर्ति की विधिवत स्थापना की तैयारी की जा रही है। गांव में यह चमत्कार चर्चा का विषय बना हुआ है….!! Post navigation सड़क सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम, उन्नाव में CC टीमों को मिली 10 नई अपाचे मोटरसाइकिलें पंचायत चुनाव तय समय पर होंगे, अप्रैल से जुलाई 2026 के बीच मतदान— ओम प्रकाश राजभर