उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि प्रदेश में पंचायत चुनाव तय समय पर ही कराए जाएंगे। सुल्तानपुर दौरे के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पंचायत चुनाव को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने पूरे भरोसे के साथ कहा कि पंचायत चुनाव में किसी तरह की देरी नहीं होगी। ● मुख्यमंत्री से हुई अहम बातचीत ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि इस विषय पर उनकी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से पंचायत चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि फिलहाल प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारी SIR कार्यक्रम में लगे हुए हैं। जैसे ही यह काम पूरा होगा, पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ● SIR पूरा होने के बाद शुरू होगी तैयारी राजभर के अनुसार SIR का काम 6 फरवरी तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद प्रशासन पूरी तरह से पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगा। उन्होंने कहा कि SIR पूरा होते ही चुनाव की तारीखों को लेकर औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा। इससे यह साफ हो जाता है कि सरकार पंचायत चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह गंभीर है। ● अप्रैल से जुलाई 2026 के बीच चुनाव पंचायती राज मंत्री ने बताया कि पंचायत चुनाव अप्रैल से जुलाई 2026 के बीच कराए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पहले भी वह कई बार यह बात कह चुके हैं कि पंचायत चुनाव तय समय सीमा के अंदर ही होंगे। अब मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद यह बात और पक्की हो गई है। ● जनता और जनप्रतिनिधियों को संदेश राजभर के बयान से साफ है कि पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों और आम जनता को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार पूरी तैयारी के साथ पंचायत चुनाव कराने जा रही है। आने वाले दिनों में चुनाव को लेकर औपचारिक घोषणाएं भी हो सकती हैं। Post navigation पीपल के पेड़ के नीचे मिली खाटू श्याम जी की मूर्ति, गांव में उमड़ा आस्था का सैलाब उन्नाव: दलित युवक के गंभीर आरोप, परिवार ने मांगी इच्छामृत्यु