पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सफीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन एवं दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दिनांक 14 जनवरी 2026 को थाना सफीपुर पर मु०अ०सं० 18/2026 अंतर्गत धारा 64(1)/115(2)/351(3) बीएनएस एवं धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए 15 जनवरी 2026 को थानाध्यक्ष सफीपुर सुब्रत नारायण ने पुलिस बल के साथ अभियुक्त आशी उर्फ रिहान पुत्र सलीम, निवासी मोहल्ला मीरबाजार, कस्बा व थाना सफीपुर, जनपद उन्नाव (उम्र 26 वर्ष) को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सफीपुर–मियागंज रोड से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। Post navigation उन्नाव: सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर अचलगंज थाना क्षेत्र में पैदल गश्त उन्नाव– ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड का शिकार पीड़ित को राहत, साइबर टीम ने 17 हजार रुपये कराए रिफंड