पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में साइबर अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली सदर पुलिस को सफलता मिली है। ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से की गई ठगी का शिकार हुए पीड़ित को साइबर टीम की तत्परता से 17,000 रुपये की पूरी धनराशि वापस कराई गई है।

आवेदक अशर काविश पुत्र साजिद अली, निवासी 550 तालिब सराय, थाना कोतवाली सदर, जनपद उन्नाव द्वारा दिनांक 25 दिसंबर 2025 को ऑनलाइन साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया था कि एक व्यक्ति द्वारा ट्रेडिंग एडवाइजर बनकर ऑनलाइन फोन-पे के माध्यम से 17,000 रुपये की ठगी की गई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना कोतवाली सदर की साइबर टीम ने आवश्यक कार्रवाई की। तत्परता दिखाते हुए 15 जनवरी 2026 को ठगी गई पूरी धनराशि 17,000 रुपये पीड़ित के खाते में रिफंड करा दी गई।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग या निवेश से पहले पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर पोर्टल या नजदीकी थाने में दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *