उन्नाव– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को आयोजित इस परेड में रिक्रूट आरक्षी, पुलिस लाइन का बल, विभिन्न कार्यालयों एवं थानों में तैनात पुलिसकर्मी शामिल रहे। परेड निरीक्षण के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर, पीआरवी, मेस, बैरक सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक यादव, प्रशिक्षु आईपीएस श्री संचित शर्मा तथा पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती विनी सिंह भी उपस्थित रहीं। Post navigation उन्नाव– ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड का शिकार पीड़ित को राहत, साइबर टीम ने 17 हजार रुपये कराए रिफंड लखनऊ: यूपी पुलिस की स्थानांतरण नीति में बड़ा बदलाव, अनुकम्पा स्थानांतरण के नियम सख्त