उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक- 09.02.2023 को लघु आपराधिक वादों से सम्बन्धित विशेष लोक अदालत में कुल 326 वादों का सफल निस्तारण किया गया| माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव के निर्देशों के अनुपालन में सुनिश्चित राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11.02.2023 के आयोजन को सफल बनाने एवं पारिवारिक वादों के मामलों का अधिक से अधिक निस्तारण कराने हेतु आज दिनांक 09.02.2023 समय 10:00 बजे माननीय श्रीमती स्वप्ना सिंह, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत उन्नाव की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में बैठक की गयी जिसमें श्री अवधेश कुमार-II अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव के साथ मध्यस्थ अधिवक्तागण श्री शत्रुघन यादव, श्री अभय शंकर सिंह, श्रीमती प्रेमलता गुप्ता एवं श्रीमती आशा गौड़ उपस्थित रहें| बैठक में माननीय नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत उन्नाव के द्वारा बैठक में उपस्थित मध्यस्थ अधिवक्तागणों के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने पर विचार-विमर्श किया गया एंव सुलह समझौता के आधार पर पारिवारिक / वैवाहिक मामलो के निस्तारण पर बल दिया ताकि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वैवाहिक वादों का निस्तारण हो सके। सचिव महोदय ने दिनांक 11.02.2023 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं दिनांक-27.02.2023 को ई-लोक अदालत के विषय में बताया व जनमानस से अपने वाद निपटाने व सहयोग की अपील की| ए0डी0आर0 सेन्टर में स्थापित मध्यस्थता केन्द्र में मध्यस्थता वाद विमला देवी बनाम विनय प्रकाश उक्त में आज दिनांक 09.02.2023 को मध्यस्थता केन्द्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव में मध्यस्थ अधिवक्ता श्रीमती आशा गौड़ द्वारा आज उक्त मामले में सुलह समझौता वार्ता कराई गई और मामले का सफल निस्तारण किया गया| Post navigation मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में दिनाँक १०फरवरी २०२३ को पूर्वान्ह ९.३० बजे जनपद उन्नाव के प्रत्येक तहसील में तहसील स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन किया जा रहा है प्रदेश में युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार से जोडकर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाना तथा हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकता में है