उन्नाव 10 फरवरी 2023 (सू0वि0) जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव ने बताया है कि श्री श्याम त्रिपाठी, मा0 सदस्य, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उ0प्र0 द्वारा जनपद का भ्रमण किया गया। मा0 सदस्य द्वारा प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर एवं गोमापुर, विकास खण्ड असोहा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़पुर, विकास खण्ड असोहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरवा का निरीक्षण किया गया। तदोपरान्त मा0 सदस्य महोदय की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 03ः00 बजे से निरीक्षण भवन उन्नाव के सभागार में उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। मा0 सदस्य महोदय द्वारा उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), एक युद्ध नशे के विरूद्ध व बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त की गयी। मा0 सदस्य द्वारा बाल भिक्षावृत्ति, बालश्रम को रोके जाने हेतु नियमित अभियान चलाये जाने के साथ ही ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ अभियान को सफल बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त मा0 सदस्य द्वारा निर्देशित किया गया कि बच्चों से सम्बन्धित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ बच्चों को पहुंचाया जाये। उपरोक्त बैठक में श्री श्याम त्रिपाठी, सदस्य राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उ0प्र0 लखनऊ, अपर मुख्य चिकित्सधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, श्री संजय कुमार मिश्र, बाल संरक्षण अधिकारी, श्री अवधेश कुमार, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, प्रभारी डी0सी0आर0बी0, अध्यक्ष एवं सदस्यगण बाल कल्याण समिति, प्रभारी ए0एच0टी0यू0, जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन, श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव परामर्शदाता एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारी आदि उपस्थित रहें। Post navigation लखनऊ- लोहिया संस्थान की नर्सिंग परीक्षा का पर्चा लीक, उन्नाव : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन