उन्नाव, माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव, श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव के कुशल दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया | दिनांक 11.02.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव, श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रातः 10:00 बजे जनपद न्यायालय उन्नाव में द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया| जिसमें श्री विवेक त्रिपाठी पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिकरण, श्रीमती स्वप्ना सिंह नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, अवधेश कुमार-II अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव, अपर जिला जज –प्रथम, अपर जिला जज –द्वितीय, अपर जिला जज- तृतीय तथा अन्य सभी सम्मानित अधिकारीगण, जिलाधिकारी उन्नाव, पुलिस अधीक्षक,उन्नाव, अध्यक्ष, महामंत्री, बार एसोशिएशन, उन्नाव , विद्वान अधिवक्तागण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहें| राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ करते हुये जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा अधिक से अधिक वाद सुलह समझौते के आधार पर लोक अदालत में निस्तारित किये जाने का आह्वाहन किया गया| राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में जनपद न्यायालय उन्नाव के विभिन्न न्यायालयों के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा जिसमें मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 73 वाद एवं मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वादों में रू. 50422000 प्रतिकर अवार्ड किया गया| 36 वैवाहिक वाद, बैंक रिकवरी 924 वाद का निस्तारण किया गया जिनमें रू. 61050176 धनराशि की अदायगी हेतु तय की गयी, विविध दीवानी 53 वाद, तथा आपराधिक शमनीय 1142 वाद एवं 621 अन्य वाद का निस्तारण किया गया। राजस्व, चकबन्दी तथा अन्य प्रि-लिटिगेशन के 25796 वाद का निस्तारण किया गया। ई-चलानी यातायात के 57 वाद का निस्तारण किया गया। अन्य प्रि-लिटीगेशन वादों जिसमें विद्युत से सम्बन्धित 30021 मामलों का प्रि-लिटीगेशन के वादों का भी निस्तारण किया गया|परिवार न्यायालय द्वारा प्रि-लिटिगेशन स्तर के 03 वैवाहिक वाद का सफल निस्तारण किया गया, अन्य लघु वाद का विशेष लोक अदालत में कुल 781 वादों का निस्तारण किया गया| इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में कुल 59854 वादों का निस्तारण किया गया| Post navigation उन्नाव : सदस्य, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उ0प्र0 द्वारा प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, विकास खण्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। चित्रकूट जेल अधीक्षक के कमरे में अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी के बीच हुई मुलाकात के मामले में कार्रवाई