उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सुरक्षा कर्मियों द्वारा पत्रकारों से किए गए दुर्व्यवहार की कड़ी निन्दा की है। समिति अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने घटना के बाद अन्य पदाधिकारियों के साथ स्पीकर सतीश महाना से उनके कक्ष में मुलाकात कर घटना की जानकारी दी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। तिवारी ने कहा कि विधानसभा सत्र की कवरेज के लिए एकत्र पत्रकारों व छायाकारों के साथ विधानसभा सभा के मार्शलों व अन्य सुरक्षा कर्मियों ने धक्का मुक्की की व धमकाते हुए अपना काम करने से रोका। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है जिसके लिए दोषियों पर कार्रवाई की जाए। स्पीकर श्री महाना ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दुख व्यक्त किया और कहा कि वे मामले की तहकीकात कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान समिति अध्यक्ष हेमंत तिवारी, उपाध्यक्ष आकाश शेखर शर्मा, संयुक्त सचिव अभिषेक रंजन और कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार सिन्हा उपस्थित थे। Post navigation लखनऊ – छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी से परेशान महिला नें थाने से भगाए जाने पर पेड़ पर चढ़ी कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर FIR दर्ज