उप कृषि निदेशक मुकुल तिवारी ने बताया है कि जनपद मे केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के संयुक्त वित्तीय सहयोग से संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण हेतु आज सभी विकासखण्डो से 50 कृषको को कृषि विविधीकरण एवं बासमती धान उत्पादन की नवीनतम तकनीकी सीखने हेतु गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर उत्तराखण्ड बस द्वारा भेजे गये। कृषको की बस को श्रीमती अपूर्वा दुबे जिलाधिकारी महोदया उन्नाव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस कार्यक्रम मे डा0 मुकुल तिवारी उप कृषि निदेशक एवं श्री कुलदीप कुमार मिश्रा जिला कृषि अधिकारी उपस्थित थे। उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद के कृषक इन पांच दिनो मे कृषि विविधीकरण एवं बासमती धान उत्पादन की नवीनतम तकनीकी उन्नत एवं उत्तम तकनीक, प्रस्संकरण, विपणन सीखेगे। Post navigation लखनऊ, शहर में अवैध पार्किंग का धंधा जोरो पर उन्नाव : पर्व के दृष्टिगत संभ्रान्त नागरिकों, धर्म गुरूओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा अधिकारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक