उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी के बैनर तले फ्लावर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन स्थित रीडिंग क्लब में किया गया। वामा सारथी जनपदीय अध्यक्षा श्रीमती इन्दिरा जी के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर में रहने वाले परिवारों के बच्चों ने रंग बिरंगे कागजों से बड़े ही आकर्षक फूल और गुलदस्ते बना कर अपनी कलात्मकता का परिचय दिया। प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइल उन्नाव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। समन्वयक डॉ आशीष श्रीवास्तव और डॉ मनीष सिंह सेंगर ने प्रतिभागियों की क्राफ्ट कला का प्रदर्शन कराते हुए बताया पूरे वर्ष वामा सारथी द्वारा लाइन परिसर में पुलिस परिवार के बच्चों एवं बड़ों सभी के लिए अन्योन्य हितकारी आयोजन किए जाते हैं। पुलिस परिवार कल्याण प्रकोष्ठ से मुख्य महिला आरक्षी सुरेखा शर्मा व संगीता वर्मा ने बच्चों को सामग्री उपलब्ध कराकर आयोजन को सफल बनाया। Post navigation उन्नाव : पर्व के दृष्टिगत संभ्रान्त नागरिकों, धर्म गुरूओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा अधिकारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक उन्नाव : जनपद के सभी थानों के पैरोकारों एवं कोर्ट मोहर्रिरों के साथ मीटिंग की गई