श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा दिनांक 06.03.2023 को थाना क्षेत्र के सिविल लाइन्स में घटित महिला की हत्या की करने वाले अभियुक्त व अभियुक्ता को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया । संक्षिप्त विवरण- दिनांक 06.03.2023 को वादी श्री जयप्रकाश बहादुर पुत्र स्व0 रामेश्वर निवासी म0नं0 893 सिविल लाइन थाना कोतवाली सदर जिला उन्नाव की लिखित तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 165/2023 धारा 302 भादवि बावत मकान में किराये पर रहने वाली शशि सिंह की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कर देने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया । जिस पर आज दिनांक 07.03.2023 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सीसीटीवी वीडियो फुटेज के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित हत्या के वांछित अभियुक्त शिवम रावत पुत्र परशुराम नि0 लालपुर थाना हसनगंज जिला उन्नाव उम्र करीब 26 वर्ष व अभियुक्ता तन्नू सिंह उर्फ पूजा पुत्री रज्जन नि0 170 बन्धूहार थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष को 24 घण्टे के भीतर SVM इण्टर कालेज गंदा नाला पुलिस आफिस के पास से गिरफ्तार किया गया । दोनो अभियुक्तगण द्वारा अपने जुर्म को स्वीकार किया गया व दोनो रिश्ते में सौतेले भाई बहन है एवं दोनों के मध्य प्रेम प्रसंग की बात प्रकाश में आयी है । अभियुक्ता तन्नू सिंह की गोद भराई सफीपुर के रहने वाले व्यक्ति के साथ पूर्व में हो चुकी थी, जिससे शिवम उपरोक्त नाराज था तथा दिनांक 05.03.2023 को पूर्व नियोजित मंशानुरुप तन्नू की माँ शशि सिंह से बात करने तन्नू के घर गया एवं वहीं रात में रुक गया। दिनांक 06.03.2023 को सुबह करीब चार बजे के आस पास मौका पाकर शिवम एवं तन्नू ने शशि सिंह की चाकू मार कर हत्या कर दी और मौके से भाग गये । गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण- 1. शिवम रावत पुत्र परशुराम नि0 लालपुर थाना हसनगंज जिला उन्नाव उम्र करीब 26 वर्ष 2.तन्नू सिंह उर्फ पूजा पुत्री रज्जन नि0 170 बन्धूहार थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष पुलिस टीम– • प्र0नि0 राजेश पाठक थाना कोतवाली सदर उन्नाव • उ0नि0 जय प्रकाश यादव चौकी प्रभारी सिविल लाइन • का0 अमन चौधरी • का0 वीरेन्द्र प्रताप • म0का0 मीनाक्षी Post navigation कैंट जीआरपी ने पकड़ी 1 करोड़ की नकदी, दो लोग झारखंड लेकर जा रहे थे पैसे अयोध्या- धारा 144 के साए में होगी रामनगरी मैं होली