लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड ग्रुप के गोमती नगर के उर्दू अकादमी में आज रविवार को आयोजित होली मिलन के ‘तरंग’ प्रोग्राम में लखनऊ के आखिरी नवाब जाने आलम वाजिद अली शाह और स्वतंत्रता सेनानी बेगम हज़रत महल की ग्रेट ग्रेट ग्रैन्डडाॅटर मोहतरमा मन्जिलात फातिमा जी (46 हजार से अधिक सदस्यों वाले ग्रुप लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड के) ‘तरंग’ कार्यक्रम में बतौर मेहमान-ए-ख़ुसूसी शिरकत करेंगी। उनके साथ कोलकाता से उनके छोटे भाई जनाब कामरान मिर्ज़ा भी होंगे। Post navigation आईपीएस व पीपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण यूपी में नए डीजीपी को लेकर चर्चा तेज़ यूपीएससी भेजा जाएगा चयन का प्रस्ताव, इन नामों पर चर्चा