एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ को सूचना प्राप्त हो रही थी कि प्रयागराज व आस-पास के जनपदों में शूटर द्वारा हत्या करने की योजना बनाई जा रही है। इस सूचना पर इस सूचना को विकसित करने एवं कार्यवाही करने हेतु पुलिस उपाधीक्षक श्री लालप्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि दिनांक 12-03-2023 को जनपद प्रयागराज के थाना झूंसी निवासी सुरेन्द्र सिंह के द्वारा शातिर अपराधी मनोज पासी निवासी ग्राम फुलहा हनुमानगंज, थाना सरायइनायत, प्रयागराज, सुभाष पासी निवासी ग्राम मिरईपुर, थाना उतराॅव, जनपद प्रयागराज व सौरभ पाठक निवासी गा्रम गढ़वा सैदाबाद, थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज के साथ मिलकर किसी व्यक्ति की हत्या करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इस काम के लिए पैसे की व्यवस्था सुरेन्द्र सिंह कर रहा है तथा अपराधियों द्वारा असलहे व गाड़़ी की व्यवस्था की जा चुकी है तथा आज दिन में ही हत्या की घटना की जानी है। इस सम्बन्ध में सूचना को और विकसित करने एवं कार्यवाही हेतु एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ के निरीक्षक श्री अंजनी कुमार तिवारी, हे0का0 प्रभाकर पाण्डेय, का0 शेर बहादुर जनपद लखनऊ से रवाना होकर जनपद प्रयागराज पहुॅच कर हे0का0 प्रभंजन पाण्डेय फील्ड यूनिट प्रयागराज से सम्पर्क कर प्राप्त अभिसूचना को जमीनी स्रोतों से विकसित किया गया तो यह तथ्य मालूम हुआ कि सुरेन्द्र सिंह निवासी गंगोत्रीनगर हवेलिया, थाना झूंसी, जनपद प्रयागराज द्वारा अपनी प्रेमिका कविता सिंह पत्नी सुनील कुमार सिंह निवासी ग्राम कटसारी, थाना कादीपुर, जनपद सुल्तानपुर के साथ मिलकर कविता के पति सुनील कुमार सिंह की हत्या आज दिनांक 12-03-2023 को दिन में कराने की योजना बनायी जा चुकी है। योजना के अनुसार आज शाम को सुनील कुमार सिंह को संगम एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी है, उसी के लिए घर से निकलने पर हत्या की घटना को अंजाम दिया जायेगा। हत्या जैसी जघन्य घटना की रोकथाम हेतु तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना झूंसी से सम्पर्क कर स्थित से अवगत कराते हुए साथ लेकर उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी। अभियुक्तगणों से पूछ-ताछ की गयी तो अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मैं एचसीएल कम्पनी नोएडा में साफ्टवेयर इंजीनियर की जाॅब करता हूँ तथा लाॅकडाउन के बाद से वर्क फ्राम होम के तहत अपने घर से ही जाॅब कर रहा हूँ। करीब 02 वर्ष पहले मेरी मुलाकात कविता सिंह से हुई थी तभी से हम दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा है। मोबाइल से व व्हाट्सअप के माध्यम से हम लोगों की बातचीत होती है। कविता सिंह व मैं दोनों शादीषुदा हैं। हमारे प्रेम प्रसंग की जानकारी कविता सिंह के पति सुनील कुमार सिंह व मेरी पत्नी दिव्या सिंह को हो गयी जिसके कारण सुनील कुमार सिंह द्वारा काफी अवरोध उत्पन्न किया जा रहा था। इस कारण कविता सिंह के कहने पर मैं इनके पति सुनील कुमार सिंह को रास्ते से हटाना चाहता था तथा इस काम के लिए मैंने अपने गांव मिरईपुर के सुभाष पासी व मनोज पासी निवासी ग्राम फुलहा हनुमानगंज, थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज व सौरभ पाठक निवासी गढ़वा सैदाबाद थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज से सम्पर्क किया तथा सुभाष पासी को 02 लाख रूपया नकद व खाते के जरिये दे चुका हूँ। कविता सिंह के पति सुनिल कुमार सिंह गाजियाबाद में रहकर नौकरी करते हैं। होली के समय पर झूंसी अपने परिवार के पास आये हैं तथा आज उनको संगम एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ना है। यह सूचना मुझे कविता सिंह ने दी थी तथा उसी के अनुसार आज घर से निकलने के बाद सुनील की हत्या करने की योजना बनायी गयी थी। हमलोग शूटरों मनोज पासी, सुभाष पासी व सौरभ पाठक का इंतजार कर रहे थे जो यहां आने वाले थे। उपरोक्त पकड़े गये दोनों व्यक्ति इस को हत्या कराने की साजिश रचने में संलिप्त हैं। शूटरों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना झूंसी, जनपद प्रयागराज में अन्तर्गत धारा 115/120बी/34 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। Post navigation प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के इनाम राशि बढ़ाई गई राजधानी लखनऊ में किन्नरों का आतंक