विकास भवन सभागार में डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता तथा सीडीओ श्री ऋषि राज की उपस्थिति में जनपद में 50 लाख रुपए से अधिक लागत के निर्माणाधीन/ पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान डीएम ने जल निगम ग्रामीण/शहरी, लोक निर्माण विभाग, यूपीएससीएल, सीएनडीएस, पर्यटन, आवास विकास परिषद आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्य तय मानकों को पूरा करते हुए समय से पूर्ण कराए जाएं।सरकार की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।लापरवाही बरतने वाले विभागीय अधिकारी तथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी। उन्होने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि 50 लाख से अधिक लागत के सभी निर्माण कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जाए और जनपद में निर्माणाधीन अधूरे कार्य, जो धनाभाव के कारण रूके हैं उनके सम्बन्ध में शासन को अवगत कराया जाए।जिलाधिकारी ने धनावंटन के बाद भी कम प्रगति वाले निर्माण कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अधूरे कार्य तुरंत पूर्ण कराएं अन्यथा कार्रवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनको तुरन्त हैण्डओवर कराने की कार्रवाही सुनिश्चित करायी जाए। बैठक में सीएमओ डाॅ0 सत्य प्रकाश, सीवीओ डॉ अनिल पांडेय, डीएओ कुलदीप मिश्र, एक्सईएन शारदा नहर शैलेन्द्र कुमार सिंह, एक्सईएन जलनिगम सुनील कुमार सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी हरदयाल अहिरवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। Post navigation माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन से जुड़ी ख़बर उन्नाव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 346 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया