उन्नाव 03 अप्रैल 2023 (सू0वि0) आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, सकुशल, निष्पक्ष, सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पन्नालाल सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी समस्त प्रभारी अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह द्वारा मतदान/मतगणना हेतु कार्मिकों की नियुक्ति, पोलिंग पार्टी की रवानगी, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, कंट्रोल रूम, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, लेखन सामग्री/मतपेटी एवं मतपत्र व्यवस्था, पोलिंग पार्टियों हेतु वाहन व्यवस्था, डाक मतपत्र व्यवस्था, वीडियोग्राफी/सीसीटीवी/डिजिटल कैमरा/वेब कास्टिंग व्यवस्था, टेंट/फर्नीचर/बैरीकेडिंग एवं प्रकाश व्यवस्था, मीडिया सेल एवं संचार आदि व्यवस्थाओं से संबंधित प्रभारी अधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि जनपद में 03 नगर पालिका परिषद (उन्नाव, गंगाघाट एवं बांगरमऊ) तथा 16 नगर पंचायतों (अचलगंज, फतेहपुर-84, गंज मुरादाबाद, कुरसठ, उगू, सफीपुर, मोहान, हैदराबाद, रसूलाबाद, न्यौतनी, औरास, नवाबगंज, बीघापुर, भगवन्तनगर, मौरावंा एवं पुरवा) में निर्वाचन कराया जाएगा। सभी 19 नगरीय निकायों में मतदान कराने हेतु कुल 184 मतदान केन्द्र तथा 532 मतदान स्थल बनाए गए है। मतदान को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए 23 जोनल तथा 51 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हंै। मतदाता सूची के अनुसार सभी निकायों के 266 वार्डांे में 248158 (पुरूष) एवं 219227 (महिला) कुल 467385 पंजीकृत मतदाता हैं। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी लोग दिए गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें, कोई भी समस्या होने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी से सहयोग लेकर निर्वाचन कार्य को पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्व ढंग से सम्पन्न कराएं। सभी एसडीएम एवं तहसीलदार आपस में समन्वय बनाकर निरन्तर बूथों का निरीक्षण करते रहें। किसी भी बूथ पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। यदि कोई व्यक्ति मतदाताओं को प्रलोभन देकर या डरा धमकाकर किसी पार्टी/उम्मीदवार विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सीडीओ/प्रभारी मतदान एवं मतगणना कार्मिक ऋषिराज, एएसपी शशि शेखर सिंह, एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट/प्रभारी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/फ्लाइंग स्क्वायड नियुक्ति एवं प्रशिक्षण विनय कुमार गुप्ता, सीएमओ/प्रभारी मेडीकल डा0 सत्य प्रकाश, डीडीओ संजय पाण्डे, प्रभारी लेखन सामग्री कुलदीप मिश्रा, प्रभारी मीडिया सतीश कुमार आदि प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी, रिटर्निंग आॅफीसर/सहाय रिटर्निंग आॅफीसर आदि मौजूद रहे। Post navigation उन्नाव : संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत संचारी रोगों से बचाव के सम्बंध कार्यवाही संपादित कराई गई आगरा एक्सप्रेस वे पर शक्ति प्रदर्शन का Video Viral