माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक-15.04.2023 को आयोजित होने वाली आरबीट्रेशन की विशेष लोक अदालत में आर्बिट्रेशन के वादों का अधिक से अधिक निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु आज दिनांक-11.04.2023 को श्री अवधेश कुमार-II अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के विश्राम कक्ष में फाइनेंस कम्पनी के विधि अधिकारी श्री विवेक कुमार पैनल अधिवक्ता श्रीराम ट्रांसपोर्ट,उन्नाव श्री प्रकाश नारायण निगम, पैनल अधिवक्ता श्रीराम फाईनेंस लि०,उन्नाव, श्री नीरज सविता, क्रेडिट मैनेजर, श्रीराम फाईनेंस लि०,उन्नाव, श्री रविन्द्र कुमार, जू० अधिवक्ता, श्रीराम फाईनेंस लि०,उन्नाव के साथ एक बैठक आहुत की गयी|
उक्त बैठक में आरबीट्रेशन के वादों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु समीक्षा की गयी तथा दिनांक-15.04.2023 को आयोजित होने वाली आरबीट्रेशन की विशेष लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु भी विचार-विमर्श किया गया तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-13.05.2023 को सफल बनाने हेतु विचार-विमर्श किया गया|
उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ कि कार्ययोजना वर्ष 2023-2024 के क्रियान्वन के क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव की माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला जज श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, महोदया के दिशा निर्देश में आज दिनांक 11.04.2023 को पंचायत घर, अतरसा, परगना हडहा, तहसील सदर, उन्नाव में वैवाहिक विवादों के लिए प्री-लिटिगेशन स्तर पर विवाद निवारण के सम्बन्ध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के द्वारा सम्पन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *