ट्रस्ट पर मनाई गई पूर्व पी एम की 97वीं जयंती जहांनागंज आज़मगढ़ देश के पूर्व प्रधानमंत्री युवा तुर्क नेता राष्ट्र पुरुष चंद्रशेखर जी देश के इकलौते ऐसे नेता थे जिन्होंने प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन होने के बाद बहुत कम समय में देश की तमाम समस्याओं का निराकरण कराया और समय आने पर उन्होंने अपने जीवन काल में यह साबित किया कि उन्हें कुर्सी से नहीं बल्कि देश से अटूट प्यार है देश की अस्मिता के नाम पर उन्होंने जीवन में कभी झुककर समझौता करने का कार्य नहीं किया आज उनकी जयंती पर उनके बताए पद चिन्हों पर चलने का संकल्प ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी उक्त बातें पूर्व मंत्री और विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने सोमवार को श्री चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट पर पूर्व पीएम की97वीं जयंती पर आयोजित समारोह में अपने संबोधन में कहा उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी श्री चंद शेखर जी की तरह देश से अटूट प्यार रखते हैं और देश की सुरक्षा एवं अखंडता के नाम पर किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करते हैं श्री सिंह ने कहा कि देश में जब आपातकालीन हुकूमत लागू हुई थी और तानाशाही के खिलाफ कोई बोलने का साहस नहीं कर पा रहा था उस समय श्री चंद्रशेखर जी ने अकेले दम पर बगावत का बिगुल बजा कर तानाशाही हुकूमत के विरुद्ध चट्टान की तरह खड़े हुए थे और सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा था श्री सिंह ने कहा कि चंद्रशेझर जी हमेशा कहा करते थे कि संसद और सुप्रीम कोर्ट में थोड़ा फर्क होना चाहिए एक साधारण परिवार से निकलकर देश के शीर्ष आसन पर बैठकर उन्होंने साबित किया था कि यदि सच्ची लगन और समर्पण के साथ कार्य किया जाए तो व्यक्ति के जीवन में कुछ भी असंभव नहीं होता है कार्यक्रम के प्रारंभ में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष लालबहादुर सिंह लालूने चंद्रशेखर जी की मूर्ति पर बड़ी माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और यशवन्त सिंह ने स्वंय जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक तेरा नाम रहेगा का नारा लगाकर नौजवानों में जोश भरा ट्रस्ट समिति के प्रबंधक बृजेश कान्दू सठियांव प्रमुख प्रतिनिधि अरविंद सिंह जहांनागंज प्रमुख रमेश कन्नौजियाकोयलसा प्रमुख संतोष यादव पल्हना प्रमुख सोनू सिंह अजमतगढ़ प्रमुख मनीष मिश्र बिलरियागंज प्रमुख रमेश यादव मोहम्दाबाद प्रमुख रानू सिंह अरविंद जायसवाल अजय सिंह नंदलाल चौहान श्री राम सिंह अशोक पांडेय बल्लू सिंह रामअवतार जायसवाल धर्मेंद्र सिंह उर्फ झबलु उदय शंकर चौरसिया रानीपुर के पूर्व प्रमुख अरुण सिंह दोहरीघाट प्रमुख राजू राय सांसद सगीता आज़ाद विद्यायक अरिमर्दन आज़ाद भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह राकेश सिंह उर्फ पप्पू रामजन्म सिंह सतीश सिंह चंचल चौबे अतुल चौबे स्वतंत्र सिंह मुन्ना विजय बहादुर सिंह विजय कुमार सिंह भक्कू सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट प्रबन्धक बृजेश कान्दू व संचालन शिक्षक नेता कमलेश राय ने किया Post navigation उन्नाव : सफीपुर सिविल जज की गाड़ी से हुई दुर्घटना लखनऊ : 119 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये