लखनऊ, यूपी की बिजली कंपनियों को बड़ा झटका यूपी विद्युत नियामक आयोग से कंपनियों को बड़ा झटका यूपी विद्युत उपभोक्ताओं के हित में आयोग का बड़ा फैसला स्मार्ट मीटर की रकम उपभोक्ता से नहीं वसूल पाएंगी बिजली कंपनियां नियामक आयोग ने विद्युत कंपनियों को खुद के खर्च पर मीटर बदलने को कहा कनेक्शन लेते समय ही उपभोक्ता देता है मीटर का चार्ज दूसरी बार उपभोक्ता से नहीं वसूला जा सकता स्मार्ट मीटर का खर्च-आयोग बिजली उपभोग भी 15 फ़ीसदी बढ़ा-नियामक आयोग नई दरें तय करते समय यह भी देखा जाएगा-आयोग सरकार की सब्सिडी घटाने और कितनी बिलिंग हो रही यह भी देखेंगे-आयोग यूपी के स्मार्ट मीटर टेंडर पर लगा ग्रहण! यूपी में हो रहा है करीब 25 हजार करोड़ का स्मार्ट मीटर टेंडर अब आखिर कहां से विद्युत कंपनियां लाएंगी इतनी बड़ी रकम? अगर उपभोक्ताओं से नहीं मिलेगा पैसा तो कहां से जुटेगी इतनी रकम? पहले से ही करीब 1 लाख करोड़ के घाटे में है यूपीपीसीएल Post navigation लखनऊ : प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी से मांगा स्पष्टीकरण मऊ : मुख्तार अंसारी की पत्नीके खिलाफ लुकआउट की नोटिस जारी